डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी ने निवाड़ी के बड़े तालाब का निरीक्षण किया

निवाड़ी - आज डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी,  तहसीलदार एस डी प्रजापति एवं निवाड़ी राजस्व निरीक्षक ब्रजेश कुमार खरे के साथ सभी पटवारियों एवं नगर परिषद निवाड़ी के अमला अश्वनी नायक, श्रवण चतुर्वेदी, सौरभ तिवारी, ने निवाड़ी के बड़े तालाब का निरिक्षण किया ताकि गणेश बिसर्जन, एवं ताजिया बिसर्जन के समय श्रद्धालुओं को कोई भी असुविधा ना हो साथ ही डिप्टी कलेक्टर महोदया एवं तहसीलदार प्रजापति ने गणेश बिसर्जन कराया और बिसर्जन करने वालो को हिदायत दी है की कोई भी तालाब के अंदर नहीं जायेगा |




प्रवेश प्रजापति AD News 24 ब्यूरो चीफ निवाड़ी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...