ग्वालियर l प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बना दिया था। वहां जनप्रतिनिधियों और आमजन को प्रवेश नहीं था। जैसे ही कोई उद्योगपति और व्यापारी वहां पहंचता था तो उसे विशेष दर्जे के साथ बैठाया जाता था। ऐसा लगता था जैसे वह बोरा लेकर आया है और उसे भरकर ले जा रहा है। कमलनाथ यह कहते थे कि खजाना खाली है फिर क्या वे भाड़ मूंजने मुख्यमंत्री बने थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सत्ता में आते ही जनकल्याणकारी योजनाएं पुनः शुरू कर हैं। जहां तक ग्वालियर-चंबल के विकास के लिए पैसों की बात है तो मैं यहां वादा करता हूं कि ग्वालियर के लिए पैसों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री ने शनिवार को ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की विभिन्न विधानसभाओं में शामिल हुए हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
अंचल के नौ विधानसभाओं का ये आयोजन फूलबाग, मेला कन्वेंशन हॉल एवं वीनस मैरिज हॉल विक्की फैक्ट्री पर हुए। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, सांसद विवेक शेजवलकर सहित विभिन्न विधानसभाओं के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें