ग्वालियर में 12 घंटे में तीन की मौत, 7 7 नए मामले

ग्वालियर l ग्वालियर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 12 घंटे के अंदर जिले में तीन मरीजों की मौत हो गई है। वहीं बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में 77 नए संक्रमित सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। जबकि जिले में 2,465 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं।


गांधीनगर निवासी 75 वर्षीय महिला शकुंतला देवी 27 जुलाई को अपोलो अस्पताल में भर्ती हुई थीं। उन्हें हृदय व एनीमिया की शिकायत थी। परिजनों ने बाद में उन्हें 29 जुलाई को ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती 7 नए मामले कराया। उनकी हालत को देखते हुए ग्लोबल हॉस्पिटल प्रशासन ने इनका नमूने लेने के लिए मंगलवार को भेजा था। बुधवार को सुबह शकुंतला देवी की इलाज के दौरान ग्लोबल हॉस्पिटल में मौत हो गई। शाम को आई रिपोर्ट में वह संक्रमित निकली है। उधर घासमंडी निवासी 62 वर्षीय बालकिशन दो अगस्त को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हुए थे, जिनकी मौत हो गई। वहीं ओमनगर निवासी 65 वर्षीय मंगू लाल पाल छह अगस्त को कोरोना संक्रमण के चलते सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें मधुमेह व रक्तचाप की शिकायत थी। बुधवार को दोनों ने ही इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...