सोमवार, 10 अगस्त 2020

ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव मरीज ने जेएएच की दूसरी मंजिल से छलांग लगाई, एक हाथ टूटा

ग्वालियर l जयारोग्य अस्पताल के सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल की दूसरी मंजिल से सोमवार दोपहर बाद एक कोरोना पॉजिटिव मरीज कूद गया। घटना में उसका एक हाथ टूट गया। अस्पताल का स्टाफ मरीज को लेकर ऑपरेशन थिएटर पहुंचा, जहां उसके हाथ का ऑपरेशन चल रहा है।अस्पताल में मरीज के कूदने की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई है।
जानकारी के मुताबिक, 8 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव आए ग्वालियर के तारागंज निवासी 40 वर्षीय मरीज को जेएएच अस्पताल के सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह किडनी की बीमारी से पहले से पीड़ित था। उसने सोमवार को पहले एक हाथ ही नस काटी और अस्पताल में बाथरूम की खिड़की से नीचे छलांग लगा दी है। खिड़की में खून के धब्बे साफ देखे जा सकते हैं। वह टीन शेड पर गिरा, जिससे उसका एक हाथ टूट गया, सिर में भी चोंटें आई हैं।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

महाराष्ट्र को तमिलनाडु मत बनाओ राज !

  भाषाई विवाद से दक्षिण अभी तक मुक्त नहीं हुआ है और एक बार फिर महाराष्ट्र भाषाई विवाद में उलझता दिखाई दे रहा है।  महाराष्ट्र सरकार ने राज्य ...