ग्वालियर l ग्वालियर में शनिवार को फिर कोरोना संक्रमण का बम फूटा। दिल्ली और मुंबई की तरह ग्वालियर में भी कोरोना वायरस संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने ग्वालियर में दूसरी बार दोहरा शतक लगाया है। इससे पहले तीन अगस्त को 203 मरीज मिले थे।
गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजिकल लैब, निजी लैब और जिला अस्पताल मुरार की रेपिड कोविड एंटीजन किट टेस्ट में 236 मरीज कोरोना संक्रमित निकले हैं। इनमे वायरोलॉजिकल लैब की जांच में 177, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड कोविड एंटीजन किट टेस्ट में 36 तथा निजी लैब की जांच में 23 कोरोना संक्रमित निकले हैं। इन मरीजों को मिलाकर ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5619 पहुंच गई हैl
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें