ग्वालियर में कोरोना संक्रमण का बम फूटा:एक दिन में 236 नए संक्रमित मरीज मिले

 ग्वालियर l ग्वालियर में शनिवार को फिर कोरोना संक्रमण का बम फूटा। दिल्ली और मुंबई की तरह ग्वालियर में भी कोरोना वायरस संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने ग्वालियर में दूसरी बार दोहरा शतक लगाया है। इससे पहले तीन अगस्त को 203 मरीज मिले थे।


गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजिकल लैब, निजी लैब और जिला अस्पताल मुरार की रेपिड कोविड एंटीजन किट टेस्ट में 236 मरीज कोरोना संक्रमित निकले  हैं। इनमे वायरोलॉजिकल लैब की जांच में 177, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड कोविड एंटीजन किट टेस्ट में 36 तथा निजी लैब की जांच में 23 कोरोना संक्रमित निकले हैं। इन मरीजों को मिलाकर ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5619 पहुंच गई हैl


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...