नई दिल्ली। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ने एक बार फिर स्वच्छता सर्वेक्षण में देश भर में पहला स्थान हासिल किया है। इंदौर को लगातार चौथी बार यह सफलता मिली है। इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है। वहीं भोपाल शहर को देश की स्वच्छतम राजधानी चुना गया है। भोपाल को यह पुरस्कार दस लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों के मामले में मिला है। इसके अलावा देश के स्वच्छ शहरों की सूची में भी इंदौर के बाद भोपाल टाप टेन में शामिल है।
भोपाल स्वच्छ शहरों में सातवें स्थान पर आया है। पिछले साल यह पायदान 19वें स्थान पर चला गया था। छोटे शहरों के स्वच्छता की कैटेगरी में मध्यप्रदेश का खरगोन पांचवें, उज्जैन 12वें, राजगढ़ 13वें, बुरहानपुर 14वें, सिंगरौली 15वें और छिंदवाड़ा नगर निकाय 16वें स्थान पर आया है। साथ ही खंडवा 21वीं, पीथमपुर 23वीं, कटनी 24वीं, देवास 29वीं, रतलाम 31वीं, सागर 43वीं, बैतूल 44वीं, मंदसौर 50वीं रैंक हासिल करने में कामयाब हुए हैं। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप पुरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के पुरस्कार वितरित किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें