इस बार जनता बिकाऊ नहीं टिकाऊ विधायक चुनेगी - जयवर्धन सिंह 


ग्वालियर। पूर्व मंत्री कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा है कि कांग्रेस के साथ धोखा कर गद्दारी की है। होने वाले उप चुनाव में ऐसे लोगों के चऱित्र को लेकर कांग्रेस जनता के समक्ष जायेगी और मुझे पूरा विश्वास है कि जनता उन्हें जरूर सबक सिखायेगी।
 ग्वालियर में आयोजित कांग्रेस के सदस्यता अभियान में शामिल होने आये श्री सिंह ने कहा कि चंबल संभाग के जिन विधायकों ने कमलनाथ सरकार को धोखा दिया है उन्हें जनता उपचुनाव में सबक सिखाएगी.
जयवर्धन सिंह ने यह भी कहा कि ग्वालियर जिला प्रशासन ने जिस तरह से भाजपा के सदस्यता अभियान को कोरोना काल में अनुमति दी, उससे प्रशासन की मंशा साफ हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने कहा कि वे उपचुनाव में कांग्रेस के गद्दारों को सबक सिखाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और जनता इस बार बिकाऊ नहीं टिकाऊ विधायक चुनेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जतारा एसडीम को दिया ज्ञापन

       टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- जतारा तहसील में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के क्रांतिकारी मोनू चौधरी जी की अध्यक्षता म...