ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा 4 करोड़ 60 लाख रूपए की लागत से कम्पू में मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण का निरीक्षण आज संभाग आयुक्त एमबी ओझा ने किया। मल्टी लेवल पार्किंग शीघ्र ही आम लोगों के लिये लोकार्पित भी होगी। इस पार्किंग के लोकार्पण से कम्पू क्षेत्र में बेहतर यातायात के लिये उपयुक्त पार्किंग स्थल आम जनों को उपलब्ध होगा।
मल्टी लेवल पार्किंग के निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन, कार्यपालन यंत्री प्रेम पचौरी, कार्यपालन यंत्री सुरेश अहिरवार, समन्वय अधिकारी सुरेन्द्र जैन, भवन अधिकारी राजू गोयल एवं क्षेत्राधिकारी संजीव झा सहित निगम के अधिकारी एवं निर्माण एजेन्सी के लोग उपस्थित थे। संभाग आयुक्त एम बी ओझा ने निर्माण एजेन्सी के अधिकारियों को कहा है कि मल्टीलेवल पार्किंग में जो भी छोटे-मोटे कार्य बचे हैं उसे तत्काल पूर्ण किया जाए, ताकि पार्किंग आमजनों के लिये खोली जा सके। पार्किंग स्थल के सामने के क्षेत्र को भी व्यवस्थित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। नगर निगम आयुक्त माकिन ने बताया कि मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण 4 करोड़ 60 लाख रूपए की लागत से कराया गया है। इस पार्किंग में कुल 5 तल हैं जिनमें दो बेसमेंट ग्राउण्ड, फर्स्ट फ्लोर एवं सेकेण्ड फ्लोर है। इस पार्किंग में लगभग 110 कार पार्किंग का स्थान बनाया गया है। नगर निगम आयुक्त ने अवगत कराया कि पार्किंग का काम पूर्ण कर लिया गया है। शीघ्र ही यह पार्किंग आम जनों के लिये प्रारंभ की जायेगी। यह पार्किंग कुल 875 स्क्वॉयर मीटर में निर्मित की गई है।
गुरुवार, 6 अगस्त 2020
जल्द ही आम लोगों के लिए ओपन होनी मल्टी लेवल पार्किंग
Featured Post
महाराष्ट्र को तमिलनाडु मत बनाओ राज !
भाषाई विवाद से दक्षिण अभी तक मुक्त नहीं हुआ है और एक बार फिर महाराष्ट्र भाषाई विवाद में उलझता दिखाई दे रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य ...

-
फाइल फोटो ग्वालियर । विगत 7 अप्रैल 2025 को ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम से करने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा ...
-
ग्वालियर 15 अप्रैल । संयुक्त मोर्चा ग्वालियर द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती जन्म उत्सव 14 अप...
-
*सूर्योदय :-* 05:56 बजे *सूर्यास्त :-* 18:47 बजे चंद्रोदय 21:12 चंद्रास्त 06:50 *दिनमान* 12:51 श्रीविक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्र...
-
*सूर्योदय :-* 05:55 बजे *सूर्यास्त :-* 18:46 बजे श्रीविक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर्य उत...
-
कोई माने या न माने लेकिन मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भाजपा के लिए आज भी हौवा बने हुए हैं। वक्फ (संशोधन) विधेयक का राज्यस...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें