जन्माष्टमी का त्यौहार श्रद्धा-भाव के साथ मनाया गया

ऑनलाइन निहारी भगवान श्री राधा कृष्ण की अलौकिक छवि


 



ग्वालियर l श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बुधवार को शहर में श्रद्धा-भाव के साथ मनाया गया। जन्माष्टमी को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह था। मंदिरों और घरों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर दिनभर तैयारियां होती रहीं। लड्डू गोपाल के लिए वस्त्र, पगड़ी, बांसुरी एवं झूला आदि खरीदने को लेकर बाजार में भी काफी भीड़ रही। कोरोना काल में सामूहिक आयोजनों पर पाबंदी होने के कारण लोगों ने घर पर ही बाल गोपाल का जन्मदिन मनाया। वहीं श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर, श्री सनातन धर्म मंदिर, राम मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी भक्तों को किए प्रवेश नहीं दिया गया।


फूलबाग स्थित गोपाल मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री राधाकृष्ण का श्रृंगार ऐतिहासिक अमूल्य आभूषणों के साथ नगर निगम अधिकारियों द्वारा पूजाअर्चना कर किया गया। गोपाल मंदिर में बुधवार को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर दोपहर श्री राधाकृष्ण के श्रृंगार के लिए भारी पुलिस सुरक्षा के साथ सेन्ट्रल बैंक के लॉकरों से भगवान के गहने निगमायुक्त द्वारा गठित समिति की मौजूदगी में निकाले गएतथा मंदिर में गहनों के देखभाल के बाद गहनों से भगवान का श्रृंगार किया गया। श्रृंगार के उपरांत पूजा अर्चना के पश्चात कोविड  फेसबुक से लाइव कर  शहरवासियों को भगवान के मनोहारी स्वरुप के दर्शन कराए गए। इसके साथ ही मंदिर को अत्याधुनिक आकर्षक विद्युत साज सज्जा के साथ सजाया गया है। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन,अपर आयुक्त आर.के. श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, अपर आयुक्त वित्त देवेन्द्र पालिया, पार्क अधीक्षक मुकेश बंसल, दीपक सोनी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...