जेएएच में प्लाज्मा थैरेपी शुरू


ग्वालियर l जिले में प्लाज्मा थैरेपी के माध्यम से कोविङ- 19 के उपचार का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। सोमवार को जयारोग्य चिकित्सा समूह के प्लाज्मा रक्तकोष में प्लाज्मा थैरेपी कार्य शुरू किया गया। संभागीय आयुक्त एम.बी. ओझा, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम डिस्पेंसरी सिंह, अधिष्ठाता डॉ. एस.एन. अयंगर की उपस्थिति में प्लाज्मा थैरेपी की शुरुआत हुई।


कोविङ-19 जिला के जो मरीज उपचार के पश्चात पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए हैं, उनका प्लाज्मा कोरोना संक्रमित मरीज के उपचार में कारगर साबित हो रहा है। रक्तकोष में अब प्लाज्मा एकत्र करने का कार्य शुरू किया गया है। संभाग आयुक्त श्री ओझा ने कहा कि प्लाज्मा थैरेपी के माध्यम से कोरोना मरीजों के उपचार में सहायता होगी और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य भी मिलेगा। जो लोग कोरोना को हराकर पूर्णतः ठीक हो चुके हैं, वे लोग प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आएं, ताकि लोगों का उपचार इस विधि से भी किया जा सके। वहीं जयारोग्य चिकित्सा समूह के परिसर में माधव । डिस्पेंसरी के सामने नवीन कोल्ड ओपीडी का शुभारंभ भी किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत शिवम वर्मा, नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन के साथ ही अधीक्षक जेएएच डॉ. आर.के.एस. धाकड़ उपस्थित थे  l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...