कांग्रेस का महासदस्यता सम्मेलन: देर रात प्रशासन को देनी पड़ी अनुमति


ग्वालियर। भाजपा के बाद अब कांग्रेस भी बुधवार को महासदस्यता सम्मेलन आयोजित कर रही है, लेकिन इस आयोजन पर प्रशासनिक प्रक्रिया का पेंच फंसा रहा। कांग्रेस के विरोध के बाद देर रात प्रशासन को इस आयोजन की अनुमति देनी पड़ी।
 कांग्रेस ने 26 अगस्त को दोपहर 1 बजे से मेला के फैसिलिटेशन सेंटर में सदस्यता कार्यक्रम रखा है। इस कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा और जयवर्धन सिंह शामिल होकर नए लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे, लेकिन मंगलवार को प्रशासन ने कांग्रेस की और से दिया गया अनुमति का आवेदन निरस्त कर दिया।
जबकि कांग्रेस  से फैसिलिटेशन सेंटर के किराए के एवज में 29 हजार 500 रुपए मेला प्राधिकरण जमा करा चुका था। मामले में जब कांग्रेस नेताओं ने विरोध शुरू किया और हर हाल में सदस्यता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही तो देररात प्रशासन ने परमिशन दे दी।
इनका कहना 
हमने कार्यक्रम के लिए विधिवत अनुमति मांगी थी जिसके लिए मेला प्राधिकरण ने किराया राशि भी जमा करा ली। लेकिन राजनीतिक द्वेष के कारण भाजपा सरकार ने कार्यक्रम की अनुमति शाम तक नहीं होने दी। रात में हमें इसकी अनुमति मिली। अब कांग्रेस का कार्यक्रम मेले में ही होगा। - डॉ. देवेंद्र शर्मा, अध्यक्ष कांग्रेस


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अमित शाह जब तक माफ़ी नहीं मांगेगे आंदोलन जारी रहेगा – यादवेंद्र सिंह टीकमगढ़ विधायक

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा अम्बेडकर सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया नगर के अम्बेडकर चौराहे...