कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज, कई मामलों पर निर्णय हो सकता है

नई दिल्ली । सोमवार को होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) बैठक अहम होगी। इसमें पार्टी नेतृत्‍व सहित अन्‍य कई मामलों पर निर्णय हो सकता है। पार्टी की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी कई बार पार्टी से नेतृत्व चुनने को कह चुकी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सोमवार की बैठक में वह पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश कर सकती हैं। ऐसी स्थिति में यह भी संभव है कि वरिष्ठ नेताओंं की ओर से ही यह कहा जा सकता है कि वही पूर्णकालिक अध्यक्ष बन जाएं। हालांकि, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष पद छोड़ने की खबरों को गलत बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि सोनिया गांधी इस्तीफा नहीं देने जा रहीं। कार्यसमिति की बैठक से पहले पार्टी के 23 वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर आने वाले तूफान का इशारा कर दिया है। इन नेताओं ने कहा है कि अब बहुत देर हो गई है, या तो पार्टी में पूर्णकालिक अध्यक्ष जिम्मेदारी ले या फिर इसके लिए चुनाव हो जाए। वरिष्ठ नेताओं ने संसदीय बोर्ड के फिर से गठन की भी मांग की है जो विभिन्न मुद्दों पर पार्टी की नीति और दिशा तय करे। यह तय है कि सोमवार की बैठक तूफानी होगी। दोनों खेमे अपने तीखे तेवर में दिखेंगे और संभव है कि आगे की राह भी तैयार हो जाए, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए चुनाव, संगठन में बदलाव, नीति तय करने के लिए संसदीय बोर्ड के गठन जैसे सभी मुद्दों पर फैसला होगा। संभवतः लंबे अरसे बाद कांग्रेस में गांधी नेहरू परिवार से बाहर का अध्यक्ष बनने की राह भी तैयार हो सकती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...