सोमवार, 24 अगस्त 2020

कलेक्टर और एसपी को हाईकोर्ट का निर्देश:जो भी कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करे, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें

(भिण्ड से संजीव शर्मा की रिपोर्ट)


भिंड l कोरोना संक्रमण के बीच ग्वालियर में आयोजित भाजपा के तीन दिवसीय सदस्यता अभियान कार्यक्रम के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने भिंड कलेक्टर और एसपी को पंद्रह दिन में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने और कोरोना की गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही भविष्य में होने वाले इस तरह के किसी भी कार्यक्रम में सुप्रीमकोर्ट की गाइडलाइन का अक्षरश: पालन करने को भी कहा है।
हेमंत राणा की यह याचिका 22, 23 और 24 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर थी। कोर्ट में सुनवाई सोमवार को हुई। इसी दिन भाजपा का कार्यक्रम भिंड जिले के लोगों के लिए था। इसलिए कोर्ट ने भिंड कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिए।
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस तरह के कार्यक्रमों पर रोक है पर भाजपा इस तरह के आयोजन कर रही है। इस पर अतिरिक्त महाधिवक्ता अंकुर मोदी ने गाइड लाइन पालन के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने एक दिन का समय मांगा। लेकिन कोर्ट ने इनकार कर दिया।



 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

महाराष्ट्र को तमिलनाडु मत बनाओ राज !

  भाषाई विवाद से दक्षिण अभी तक मुक्त नहीं हुआ है और एक बार फिर महाराष्ट्र भाषाई विवाद में उलझता दिखाई दे रहा है।  महाराष्ट्र सरकार ने राज्य ...