वर्षा_को_ध्यान_में_रखते_हुए_वाहनों_के_आवागमन_में_सावधानी_रखें
*प्रवेश प्रजापति AD News 24 ब्यूरो चीफ निवाड़ी*
निवाड़ी l कलेक्टर आशीष भार्गव ने जिले में जारी वर्षा को ध्यान में रखते हुए जिले के आम नागरिकों से पुनः विनम्र अपील की है कि वाहनों के आवागमन में सावधानी रखें। पुल-पुलिया पर पानी होने की स्थिति में पैदल, वाहन से पुल/पुलिया/रपटे आदि पार करने का प्रयास न करें। कई स्थानों पर पानी भरने, बहने आदि को देखने के लिए घरों से निकल पड़ते हैं और इन स्थानों पर सैल्फी लेने की होड़ सी लग जाती है, यह स्थिति घातक हो सकती है। कृपया अपनी सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखें। नदी/तालाबों में पानी का बहाव अचानक बढ़ सकता है। ऐसी स्थिति में नदी के आसपास अथवा तालाब में न जाएँ। यदि क्षेत्र में वर्षा नहीं हो रही है, ऐसी स्थिति में भी नदी, नालों के पास स्थित पिकनिक स्थलों पर न जाएं, क्योंकि नदी, तालाबों के केचमेंट एरिया में वर्षा होने की स्थिति में नदी/तालाबों में पानी का बहाव अचानक बढ़ सकता है। घरों के आसपास स्थित छोटे गड्डों, खोहों, छोटे नाले, नालियों जिनमें अचानक तेज बहाव वर्षाकाल में हो सकता है, जिनमें छोटे बच्चों के साथ घटना दुर्घटना हो सकती है, उनका विशेष ध्यान रखें।
वर्षाकाल में बिजली के पोल आदि में अर्थिंग के कारण करंट लगने की आशंका हो सकती है अतएव सावधानी बरतें। पुल/पुलिया के नीचे से पानी का बहाव अत्यधिक मात्रा एवं गति से होने की स्थिति में पुल/पुलिया पर भीड़ न लगाएं और झांक कर नीचे देखने का प्रयास न करें। ऐसी स्थिति में दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। पुलिया/पुल के आसपास जलभराव की स्थिति में सड़क धंसने या पुलिया की एप्रोच सड़कों के धंसने एवं तेज बहाव से मिट्टी कटाव की आशंका भी रहती है, ऐसी स्थानों पर जाने से बचें। वर्तमान में कोरोना का प्रकोप सभी जगह है, ऐसी स्थिति में एक जगह पर ज्यादा भीड़ न लगाऐं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें