किल कोरोना अभियान-2 मास्‍क न लगाने वालों पर लगाया जुर्माना

286 व्यक्तियों से वूसल की गयी 36,600 रूपये राशि
गुना । मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय श्रीवास्तव द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार कलेक्टर कुमार पुरूषोत्‍तम के निर्देश पर किल कोरोना अभियान-2 के अंतर्गत नगर पालिक परिषद गुना की विभिन्न टीमों द्वारा शहर के विभिन्न चैराहों पर जाकर नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करनें तथा घर बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहनने संबंधी सलाह दी एवं कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु नियमों का पालन करने की अपील की।
    इस दौरान शहर के अलग बाजार क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं पाये जाने पर मिठाई की दुकानों, बेकरी, राखी की दुकानों पर 2000-2000 रूपये राशि के जुर्माने किए एवं बगैर मास्क लगाये लोगों पर 100-100 रूपये राशि के जुर्माने किये गए। निकाय की अलग अलग टीमों द्वारा जय स्तंभ चैराहे पर 102 रसीद (टीम दिनेश नामदेव एवं राकेश भार्गव), हनुमान चैराहा पर 76 रसीद (टीम बंटी खरे, विवेक श्रीवास्तव), हाट रोड पर 40 रसीद (टीम विनोद शर्मा), केंट चैराहा पर 23 रसीद (टीम ईशान खान), शकील खान एवं अमित आर्य द्वारा 45 रसीद बाजार क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के सहयोग से जुर्माने लगाये गए।
    उन्‍होंने बताया कि 03 अगस्‍त 2020 की दोपहर तक 286 व्यक्तियों पर कुल राशि 36,600ध्- की चालानी कार्रवाई की गई। शाम को पुनः जागरूकता अभियान चलाया जायेगा तथा कोविड-19 के निर्देशों का पालन नहीं करने पर अर्थदण्ड की कार्यवाही की जायेगी। आज इस दौरान अनिल गुप्ता द्वारा नगर पालिका टीम को मास्क भेंट किये। जिन्हें बिना मास्क लगाये लोगों पर जुर्माना कर मास्क प्रदान किए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...