कोरोना मृत्यु दर गिरकर 2.15 प्रतिशत पर पहुंची

नई दिल्ली l कोरोना संक्रमण भले ही बेलगाम हो रहा हो, लेकिन कोरोना पीड़ित मरीजों के ठीक होने की दर घट रही है जो इस बात का संकेत है कि देश में कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे उपाय सही दिशा में हैं।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना की मृत्यु दर अब 2.15 प्रतिशत रह गई है, जो कि लॉकडाउन शुरू होने के बाद से सबसे कम है। कोरोना की मृत्यु दर जून के मध्य में लगभग 3.33 प्रतिशत थी और अब लगातार घटकर 2.15 प्रतिशत रह गई है। इस बीच देश में कोरोना से संक्रमित 11 लाख मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 36,569 संक्रमित ठीक हुए हैं। देश में अब तक कुल ठीक हुए कोरोना के मरीजों की संख्या 10,94,374 है। देश में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 64.53 प्रतिशत है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...