कोविड-19 में सौंपे गए दायित्वों का अधिकारी पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करें 

अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने दिए निर्देश 



ग्वालियर ।  कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के साथ-साथ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के लिये जिले में नियुक्त इंसीडेंट कमांडरों के साथ जिन जिला अधिकारियों को तैनात किया गया है वे प्रतिदिन उनके साथ रहकर कार्य करें। कोविड-19 के संबंध में जिन अधिकारियों को जवाबदारी सौंपी है वे पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने यह निर्देश अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए हैं। 
 सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में कोविड-19 के साथ-साथ सीएम हैल्पलाइन, राजस्व प्रकरणों का निराकरण, वन अधिकार पट्टों को प्रदाय करने की कार्रवाई के साथ-साथ अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती जयति सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 
 कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इंसीडेंट कमांडरों को भी निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पूरी सक्रियता के साथ कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के साथ-साथ प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन सुनिश्चित करें। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य भी पूरी गंभीरता के साथ किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे सहयोग से सुरक्षा अभियान को भी पूरी सक्रियता के साथ अपने-अपने क्षेत्र में संचालित करें। 
 कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान जिले के राजस्व अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्व न्यायालयों में प्राप्त प्रकरणों को दर्ज न करना एक गंभीर मामला है। सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने न्यायालयों में जो भी नए प्रकरण आए हैं, उन्हें दर्ज कर तत्काल निराकरण की कार्रवाई भी सुनिश्चित करें। सभी राजस्व न्यायालयों की समीक्षा आगामी बैठक में भी की जायेगी। एक सप्ताह के अंदर सभी राजस्व न्यायालय अपने-अपने यहाँ राजस्व प्रकरणों को दर्ज करने के साथ-साथ निराकरण की कार्रवाई में भी गति लाएँ। 
 कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने वन अधिकार पट्टे प्रदाय करने की कार्रवाई तत्परता से करने के निर्देश संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए। उन्होंने कहा कि पट्टे देने की कार्रवाई सभी संबंधित अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ करें। एक-एक प्रकरण का परीक्षण कर ही कार्रवाई की जाए। कोई भी पात्र व्यक्ति पट्टा लेने से छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि बरसात के तत्काल बाद ही सभी शासकीय स्कूलों में रंगाई-पुताई का कार्य किया जाए, इसकी तैयारी अभी से करें। शासकीय स्कूलों के शौचालय भी अच्छे हों यह भी सुनिश्चित किया जाए। 
 कलेक्टर ने सीएम हैल्पलाइन एवं लंबित शिकायतों के निराकरण के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी प्रकरण आते हैं उनका निराकरण निर्धारित समय-सीमा में किया जाए। सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों में बिना कार्यवाही के अगले चरण में जाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। 
वरिष्ठ अधिकारियों के पत्रों का दिया जाए जवाब 
 कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के जो पत्र आते हैं उनमें कार्रवाई कर संबंधित अधिकारी को जिला कलेक्टर के माध्यम से पत्र भेजने की कार्रवाई की जाना चाहिए। प्रमुख सचिव, सचिव एवं जनप्रतिनिधियों के जो भी पत्र आएँ, संबंधित विभागीय अधिकारी उनमें की गई कार्रवाई की जानकारी शामिल करते हुए उन्हें पत्र का जवाब अवश्य भेजना सुनिश्चित करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जतारा एसडीम को दिया ज्ञापन

       टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- जतारा तहसील में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के क्रांतिकारी मोनू चौधरी जी की अध्यक्षता म...