लाल किले से मोदी मंत्र


नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन


देश में नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन शुरु हो रहा है। यह हेल्थ सेक्टर में  क्या इलाज किया। कौन सी दवा दी। क्या रिपोर्ट थी यह सब हेल्थ आईटी में होगा।


आत्म निर्भर भारत पर जोर


परिवार भी बीस इक्कीस साल के बच्चों से कहता है कि अब अपने पैरों पर खड़े हो आजादी से 75 वें साल में प्रवेश कर गया है। कोरोना महामारी के बीच 130 करोड़ भारतीयों ने आत्म निर्भर भारत बनाने का संकल्प लिया है। हमें पूरा भरोसा है कि भारत इस सपने को चरितार्थ करके रहेगा। मुझे अपने भारत देश के सामथ्य पर विश्वास है।


अनाज आता नहीं जाता है


एक समय था जब हमारी कृषि व्यवस्था बहुत पिछड़ी हुई थी तब सबसे बड़ी चिंता थी कि देशवासियों का पेट कैसे भरा जाएगा। आज हम सिर्फ भारत ही नहीं नही दुनिया के कई देशों का पेट भर सकते हैं। मैं देश के किसानों को प्रणाम करता है जिन्होंने कृषि के क्षेत्र में भारत को आत्म निर्भर बना दिया है। आज भारत में अनाज आता नहीं है, भारत से बाहर जाता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

प्रेस क्लब में मनाया जाएगा पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी का जन्मदिन

फूलबाग स्थित प्रेस क्लब  में  23 दिसंबर सोमवार को अपराह्न  3: 00 बजे एक आवश्यक बैठक ग्वालियर  । ग्वालियर के सपूत वरिष्ठ पत्रकार और देश के पू...