सोमवार, 17 अगस्त 2020

मालनपुर में खुलेगा प्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल

ग्वालियर चंबल अंचल को केन्द्र की सौगात



ग्वालियर l भारत सरकार ने भिंड जिले के मालनपुर में सैनिक स्कूल को खोलने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही प्रदेश के दूसरे सैनिक स्कूल को खोलने की तैयारियां शुरु हो गई। प्रस्तावित स्कूल के लिए राज्य सरकार ने 21.08 हैक्टेयर जमीन उपलब्ध कराई है। जिस पर सो करोड़ रुपए की लागत से सैनिक स्कूल बनेगा। रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसायटी इस स्कूल को संचालित करेगी। रविवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भिंड जिले के मालनपुर में हॉटलाइन के समीप स्थित औद्योगिक क्षेत्र में सैनिक स्कूल के लिए राज्य सरकार द्वारा आवंटित भूमि का मौका मुआयना किया।


श्री तोमर ने बताया कि यह एक महत्वाकांक्षी परियोजना है और इस क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण भी है। केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने सैनिक स्कूल के लिए आवंटित जमीन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। श्री तोमर ने बताया कि रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसायटी और मध्यप्रदेश शासन के शिक्षा विभाग के बीच स्कूल संचालन को लेकर जल्दी ही एक एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे। बता दें मध्यप्रदेश में रीवा जिले में एक सैनिक स्कूल है और अब प्रदेश में यह दूसरा सैनिक स्कूल होगा। इसके बाद श्री तोमर ने मालनपुर स्थित उद्योग विभाग के विकास भवन में पहुंचकर अधिकारियों की एक बैठक भी ली। जिसमें भिण्ड सांसद संध्या राय सहित चंबल संभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

तूतियों की आवाज के पीछे हैं नक्कारे

हमारे दादा कहा करते थे कि तूतियों की  आवाज पर कोई ध्यान नहीं देता  ,हालांकि देना चाहिए क्योंकि कभी-कभी इन तूतियों की आवाज के पीछे नक्कारों क...