मदाखलत अधिकारी शशिकांत शुक्ला अपर आयुक्त कार्यालय अटैच

ग्वालियर l भाजपा अनुसूचित जाति मोर्च के जिला महामंत्री संतोष गोडयाले व आम आदमी पार्टी के नेता बीबी जोशी ने काफी समय से दक्षिण मदाखलत अधिकारी शशिकांत शुक्ला द्वारा गरीब ठेले-पथ विक्रेताओं से मारपीट व बढ़ती वसूली को लेकर जिलाधीश कौशलेन्द्र सिंह से शिकायत की। साथ ही बताया कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री इन गरीबों की आजीविका के लिए पथ विक्रेता कल्याण योजना चला रहे हैं और समस्त जिलाधीशों को निर्देशित कर रहे हैं कि इन गरीबों को कोई भी पुलिसकर्मी एवं निगमकर्मी परेशान नहीं करेगा। वही ऐसे अधिकारी की ऐसी हरकतें शासन की मंशा के अनुरूप कार्य कर रही हैं इसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।


जिसके बाद नगर निगम के अधिकारियों ने अपने हाथ पैर बचाने के लिए विवादित मदाखलत अधिकारी शशिकांत शुक्ला को तत्काल प्रभाव से अपर आयुक्त कार्यालय अटैच कर दिया। यहां बता दें कि शिकायतकर्ताओं ने अधिकारियों से साफ कहा था कि अगर विवादित अधिकारी को नहीं हटाया तो मख्यमंत्री से सीधे शिकायत की जाएगी। जिसके बाद अपर आयुक्त ने एक आदेश जारी कर विवादित अधिकारी शशिकांत शुक्ला को तत्काल प्रभाव से मदाखलत के दायत्वि से मुक्त कर दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  19 पेटी अवैध शराब 170 लीटर  कीमती ₹90,170/- फोर व्हीलर वाहन सहित की जप्त टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर...