भोपाल। मध्यप्रदेश में अब केवल रविवार को ही टोटल लॉकडाउन रहेगा। प्रदेश सरकार ने भोपाल सहित कई जिलों में शनिवार को होने वाले लॉकडाउन को खत्म कर दिया है। कोरोना समीक्षा बैठक के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में शनिवार,रविवार को दो दिन के लॉकडाउन को नियम में संशोधन करते हुए अब सिर्फ रविवार को एक दिन का लॉकडाउन रहेगा। इसके साथ अब होटल, रेस्टारेंट रात 10 बजे तक खुल सकेंगे।
वहीं गृहमंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है। अब प्रदेश की रिकवरी रेट 70 फीसदी से बढ़कर 73.6 हो गई है। प्रदेश में कोरोना के इलाज की निशुल्क व्यवस्था के साथ अब संपन्न लोगों के लिए सशुल्क व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं प्रदेश में आज 830 केस सामने आए है वहीं गुरूवार को 838 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए है। गृहमंत्री ने कहा कि अब तक प्रदेश में 26 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें