मध्यप्रदेश विधानसभा उप चुनावः बसपा ने की आठ प्रत्याशियों की घोषणा

भोपाल l मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा सीटों के उप चुनाव की राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं। इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में प्रदेश की आठ विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम कार ऐलान किया गया है।


बसपा प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर रमाकांत पिप्पल द्वारा जारी की गई सूची में ग्वालियर-चम्बल संभाग की जौरा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक सोनेराम कुशवाह को उम्मीदवार बनाया गया है, तो मुरैना सीट से पूर्व में प्रत्याशी रहे रामप्रकाश राजौरिया पर बसपा ने एक बार फिर भरोसा जताया है। मुरैना जिले की ही अम्बाह सीट से बसपा ने भानुप्रताप सिंह सखवार को, भिण्ड जिले की मेंहगांव विधानसभा सीट से पूर्व विधायक मुन्ना सिंह नरवरिया के भतीजे योगेश मेघसिंह नरवरिया को, भिण्ड जिले की ही गोहद सीट से जसवंत पटवारी को उम्मीदवार बनाया है। इसी प्रकार बसपा ने डबरा विधानसभा सीट से संतोष गौड को पोहरी से कैलाश कुशवाह को तथा करैरा सीट से राजेन्द्र जाटव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारत , वीटो और भारत की चेतावनी

भारत के पास वीटो पावर नहीं है फिर भी भारत अब पहले वाला भारत नहीं है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैस...