महिला के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार  किया

(निवाडी ब्यूरो चीफ प्रवेश प्रजापति )
  थाना खरगापुर के ग्राम गुना में जमीन गज विवाद के चलते तीन युवकों सहित इनके परिवार की महिलाओं ने एक महिला सहित उसके पति व दो बेटियों के साथ मारपीट कर दी थी। महिला के साथ हुई मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के निर्देश पर थाना प्रभारी ने न केवल पीड़ित महिला की रिपोर्ट दर्ज की बल्कि तत्काल ही इस घटना में लिप्त महिलाओं व पुरूषों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताविक बीते रोज नजदीकी ग्राम गुना में जमीन के विवाद के चलते गुना निवासी महिला रेखा ढीमर के साथ हरदीन ढीमर के अलावा बाबा ढीमर, दलपू ढीमर तथा रचना रैकवार,सुमन रैकवार एवं शीला रैकवार ने सरेआम मारपीट कर दी थी और जब महिला को बचाने के लिए उसका पति पुनू ढीमर तथा दो बेटिया आरती एवं चांदनी आई तो उनके साथ भी बेरहमी के साथ मारपीट कर दी। इस मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मजेदार बात तो यह रही सरेआम महिला के साथ मारपीट की घटना के वाद भी पुलिस ने इस घटना में लिप्त लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन जब इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे को हुई तो उन्होंने तत्काल ही थाना प्रभारी को निर्देशित कर आरोपित युवकों सहित महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी ने दविश देकर सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गई। साथ ही महिला की रिपोर्ट पर हरदीन रैकवार, बाबा रैकवार,दलपू रैकवार, रचना रैकवार, सुमन रैकवार, शीला रैकवार के खिलाफ धारा 147,148 ,149 ,354 भादवि का इजाफा कर एवं आरोपितो पर धारा 151 ,107 ,116-3 भादवि के तहत मामला पंजीबद्व कर लिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...