महिलाओं की चुनाव में महत्वपूर्ण भागीदारी है-प्रधुम्न सिंह

बीजेपी महिला मोर्चे को घर घर तक जाकर महिलाओं को बीजेपी के साथ जोडना है


ग्वालियर। एक तरफ कांग्रेस अभी अंर्तकलह से ही जूझ रही है वहीं बीजेपी की उपचुनाव के लिए रणनीति बनाने की दिशा में तैयारी शुरू हो गई है उपनगर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस सरकार में विधायक और मंत्री रहे प्रधुम्न सिंह तोमर अब बीजेपी सरकार में भी मंत्री है उपुचनाव के लिए प्रधुम्न सिंह अपनी विधानसभा में बीजेपी नेताओं के साथ बैठकों में शामिल हो रहे है। इसी क्रम में उपनगर ग्वालियर विधानसभा महिला मोर्चे की प्रभारी सुनीता शिवहरे के निवास पर एक बैठक हुई, जिसमें उपुचनाव के लिए तैयारियों पर चर्चा हुई। बैठक का मुख्य  एजेंडा बीजेपी सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाने के साथ कांग्रेस सरकार के 15 महीनों की सरकार की नाकामियों को भी जनता के सामने लाने का था। बैठक में उर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी औऱ महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष खुशबू गुप्ता भी मौजूद थी प्रधुम्न सिंह तोमर ने कहा कि महिलाओं की चुनाव में महत्वपूर्ण भागीदारी है इसलिए बीजेपी महिला मोर्चे को घर घर तक जाकर महिलाओं को बीजेपी के साथ जोडना है और न केवल जोडना है बल्कि उपचुनाव में बीजेपी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करना भी है। उपनगर ग्वालियर विधानसभा महिला मोर्चा प्रभारी सुनीता शिवहरे ने इस संबंध में जल्द ही वार्ड, सेक्टर और मंडल प्रभारियों के साथ बैठक करने की रूपरेखा भी बताई। बैठक में इस दौरान प्रदेश संयोजक सुमन शर्मा, डॉली जैन, साधना शांडिल्य और मीना चौहान उपस्थित थी  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें