शनिवार, 15 अगस्त 2020

मंत्री का चालक, चिकित्सक, शिक्षक आए कोरोना की चपेट में

ग्वालियर l कोरोना अब लोगों में एक-दूसरे से फैल रहा है। मरीजों का कहना है कि न तो वह बाहर गए हैं न उनके पास दूसरे शहर से लोग आए हैं आसपास के बाजारों में आना जाना रहा है, कैसे कोरोना ने जकड़ लिया उन्हें खुद नहीं पता l गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की  वायरोलॉजिकल लैब, निजी लैब और रेपिड जांच भी 97 मरीजों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। इनमें शुक्रवार से 80 मरीज वायरोलॉजिकल लैब की जांच में  संक्रमित आए हैं। 7 मरीज निजी लैब और मरीजों रेपिड जांच में 10 संक्रमित निकले हैं। इन मरीजों को मिलाकर ग्वालियर में अबतक 3657 संक्रमित कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। महलगांव  निवासी 23 वर्षीय युवक और  भाई के साथ 45 वर्षीय महिला संक्रमित निकली। पूर्व में युवक के दादा संक्रमित निकल चुके हैं। इसी तरह पंचशील नगर निवासी 33 वर्षीय युवक ने बुखार आने पर जांच कराई तो संक्रमित निकले। युवक ने बताया कि बखार जाने के बाद भी संक्रमित कैसे निकला है, यह उसे खुद समझ में नहीं आ रहा है। इसी तरह बाला बाई का बाजार निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित निकले हैं। बदना नगर निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना की चपेट में आए हैं। इसके अलावा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमितों में रोज कमाने खाने वालों की गिनती ज्यादा है। कई मरीजों का कहना है कि उन्हें बुखार, खांसी, जुकाम कुछ नहीं है जांच कराई थी उसमें संक्रमित आ गए। जांच रिपोर्ट मंत्री का 27 वर्षीय चालक, 49 वर्षीय शिक्षक के साथ बंधन बैंक का 21 वर्षीय कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रखने को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए

  ग्वालियर 20 अप्रैल  । ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम करने तथा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर में संविधान निर्माता स...