मरीजों के ठीक होने की दर 74 प्रतिशत से ज्यादा

नई दिल्ली l देश में एक ओर जहां कोविङ- 19 के मरीजों के ठीक होने की दर में निरंतर वृद्धि हो रही है। वही, मौत की दर में भी लगातार गिरावट आ रही है। शुक्रवार को मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा 74 प्रतिशत को पार कर गया, जबकि कोरोना से होने वाली मौत की दर घटकर 1.89 रह गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, एक दिन में 62,282 मरीज ठीक हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इन्हें मिला कर अब तक कोविङ-19 के 21.5 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक देश में कुल 21,58,946 मरीज ठीक हो चुके हैं। यह संख्या वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या से 14,66,918 अधिक है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...