ग्वालियर। अखिल भारतीय स्वास्थ्य संस्थान के तत्वावधान में वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक द्विवेदी की धर्मपत्नी स्व. मोनिका द्विवेदी की 13वीं पुण्यतिथि पर गुढ़ा-गुढ़ी का नाका स्थित मुक्तिधाम के पीछे आश्रम स्वर्ग सदन में मोनिका द्विवेदी निःशुल्क सुपर स्पेशलिटी हेल्थ शिविर 27 अगस्त को दोपहर 1 बजे आयोजित किया जाएगा।
संस्थान के अध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने बताया कि आश्रम में रहने वाले निराश्रितों के लिए यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में जीआरएमसी के न्यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश उदैनिया, चर्म एवं कुष्ठ रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनुभव गर्ग, मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. अजय पाल सिंह, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गजराज गुर्जर, जेएएच के मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश उदैनिया, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अमित जैन, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.घनश्यामदास, गोग्स की अध्यक्ष डॉ. वीरा लोहिया, सचिव शशिबाला भौंसले, डॉ. कुसुम सिंघल व डॉ. वीणा प्रधान अपनी सेवाएं देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें