(निवाड़ी से प्रवेश प्रजापति की रिपोर्ट)
निवाड़ी l कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु निवाड़ी जिले में नवाचार करते हुये कलेक्टर श्री आशीष भार्गव ने लोक सेवा केंद्र में एक नई सेवा की शुरुआत की है। इसके तहत लोक सेवा केंद्र के माध्यम से प्रदाय की जाने वाली समाधान एक दिवस तत्काल सेवा के तहत निर्धारित सेवायें एवं अन्य सेवायें आमजन व्हाट्सएप के माध्यम से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। इसके तहत कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप के माध्यम से अपना आवेदन दे सकता है। व्हाट्सएप के माध्यम से सेवायें प्राप्त होने से आमजन को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और लोक सेवा केंद्र में उनका आवेदन आसानी से लग जाएगा।
कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के उत्पन्न खतरे के परिप्रेक्ष्य में जन सामान्य के स्वास्थ्य हित एवं लोक शांति बनाए रखने तथा सोशल डिस्स्टेसिंग के उद्देश्य से कलेक्टर श्री आशीष भार्गव द्वारा इस सेवा की निवाड़ी जिले में शुरुआत की गई है। इस योजना की जानकारी देते हुए लोक सेवा विभाग के प्रबंधक ने बताया है कि कलेक्टर श्री भार्गव के निर्देशानुसार लोक सेवा केंद्र के माध्यम से प्रदाय की जाने वाली समाधान एक दिवस तत्काल सेवा के तहत निर्धारित सेवायें एवं अन्य सेवायें आमजन को व्हाट्सएप के माध्यम से प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
व्हाट्सएप के माध्यम से सेवा प्राप्त करने के लिये लोक सेवा केन्द्र निवाड़ी के लिये 9399539288, पृथ्वीपुर के लिये 9425880584 तथा ओरछा के लिये 9893917451 व्हाट्सएप नंबरों का निर्धारण किया गया है। इसमें आवेदक अपना आवेदन इन व्हाट्सएप नंबरों के माध्यम से इन केन्द्रों पर दे सकते हैं और ई-पेमेंट के माध्यम से अपना पेमेंट भी कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें