न्यूरोलॉजी के बाद अब कमलाराजा में भी फैला संक्रमण

ग्वालियर l अनलॉक तीन में कोरोना का ब्लास्ट देखने को मिल रहा है। एक अगस्त शनिवार को 125 कोरोना संक्रमित मिले थे। रविवार को गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय व निजी लैब की रिपोर्ट में 101 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके चलते पिछले दो दिन में ही 226 कोरोना सक्रमित नए मरीज सामने आ गए हैं। इधर जयारोग्य के कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, सर्जरी के बाद अब कमलाराजा अस्पताल के बाल एवं शिशु रोग विभाग के चार जूनियर चिकित्सक एक साथ संक्रमित निकले हैं।


केआरएच के पीडियाट्रिक विभाग में पदस्थ पीजी प्रथम वर्ष के 26 वर्षीय, द्वितीय वर्ष के 26 वर्षीय, तृतीय वर्ष के 32 वर्षीय 27 वर्षीय जूनियर चिकित्सकों को संक्रमण निकला है। इन चिकित्सकों में से एक ने रविवार की दोपहर तक वार्ड में ड्यूटी भी की है। जबकि एक पीजी छात्रावास में रहता है। इसी तरह बहोड़ापुर निवासी 30 वर्षीय संक्रमित होम गार्ड का सैनिक है। जबकि जनकगंज थाने में पदस्थ 55 वर्षीय आरक्षक सहित मुरार थाने में दो दिन पूर्व चोरी के मामले में पकड़ा गए एक आरोपी को भी संक्रमण निकला है, जो केन्द्रीय जेल में बंद हैं। इसके अलावा श्योपुर जेल में पदस्थ 30 वर्षीय महिला आरक्षक दो दिन पूर्व ही अपने घर लौटी है।जयेन्द्रगंज स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 39 वर्षीय मख्य प्रबंधक, 30 वर्षीय सहायक प्रबंधक और 28 वर्षीय महिला प्रबंधक हैं। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक नया बाजार के प्रबंधन को भी संक्रमण हुआ है। उधर बीएसएफ टेकनपुर से तीन संक्रमित निकले हैं। इसमें 37 व 30 वर्षीय कांस्टेबल और 43 वर्षीय हेड कांस्टेबल संक्रमित निकले हैं। यह तीनों उत्तर बंगाल से शासकीय काम से 30 जुलाई को टेकनपुर पहुंचे और क्वारेन्टाइन हो गए है। जबकि एक जवान की पत्नी भी संक्रमित निकली है। इसके अलावा एमएलबी महाविद्यालय के 52 वर्षीय खेल अधिकारी भी संक्रमित निकले हैं। इन संक्रमितों के सामने आने से जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 2583 पहुंच गया है। इसमें 21 की मृत्यु भी हो चुकी है। जबकि 1832 ठीक भी हो चुके हैं। वहीं जयारोग्य चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में दो दिन पूर्व भर्ती हुई भिण्ड निवासी 73 वर्षीय सुनीता बाई की रविवार को तड़के इलाज के दौरान मौत हो गई। सुनीता बाई की रिपोर्ट रविवार की शाम पॉजिटिव आई पॉजिटिव आई है। सुनीता बाई का अंतिम संस्कार सोमवार को कोविड नियमों के तहत लक्ष्मीगंज श्मशान घाट स्थित विद्युत शवदाह गृह में किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...