पान एसोसिएशन कैट के साथ मिलकर करेगी काम

 ग्वालियर। ग्रेटर ग्वालियर पान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन रविवार को होटल सेन्ट्रल पार्क में किया। इस बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों ने निर्णय लिया कि हम कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर टीम के साथ मिलकर पान विक्रेताओं के व्यवसाय में बढ़ोत्तरी करने के लिए कार्य करेंगे। कोविङ-19 के कारण हुए लॉकडाउन में इस व्यवसाय पर बहुत ही संकट पैदा हुआ है, जिसके कारण हम सभी तकलीफ का सामना कर रहे हैं। शीघ्र ही जिला प्रशासन  व नगर निगम आयुक्त से मिलकर अनुरोध करेंगे कि जो भी बाजार में लायसेंसधारी व्यवसाई हैं, केवल उन्हें ही पान, तम्बाकू, गुटखा इत्यादि बेचने की स्वीकृति दी जाए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...