बुधवार, 26 अगस्त 2020

 पहली बार आरएसएस मुख्यालय पहुंचे सिंधिया, कहा- यहां आने से मिलती है प्रेरणा

 


नागपुर l राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नागपुर में स्थित मुख्यालय पहुंचे। सर संघचालक डॉक्टर मोहन भागवत के साथ चर्चा करने के बाद वे दिल्ली लौट आए। इस दौरान उन्होंने कई वरिष्ठ पदाधिकारियों से भी मुलाकात की। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद यह उनका पहला नागपुर दौरा था।


नागपुर पहुंचने पर सिंधिया ने सबसे पहले आरएसएस के संस्थापक केबी हेडगेवार के आवास का दौरा किया। इसके बाद वे हेडगेवार स्मृति भवन गए। मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि यह स्थान केवल एक निवास नहीं है। यह एक प्रेरणादायक स्थल है जो देश की सेवा करने के लिए मुझे उर्जा प्रदान करता है। यह लोगों के लिए प्रेरणा का स्थान है। 
इसके बाद वो महल स्थित आरएसएस के मुख्यालय गए। यहां उन्होंने संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बातचीत की। हालांकि वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ उन्होंने क्या बातचीत की इसके बारे में न तो उन्होंने, न ही भाजपा के किसी नेता ने और न ही संगठन के पदाधिकारियों ने कुछ भी बताया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रखने को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए

  ग्वालियर 20 अप्रैल  । ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम करने तथा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर में संविधान निर्माता स...