पन्ना में हीरे की चल रही अवैध खदान ? प्रशासन का नहीं है उस पर ध्यान*

(विजय सिंह यादव AD News 24)



पन्ना जिले में अवैध रूप से अनेकों जगह हीरा का खनन किया जा रहा है , शासकीय जमीन, जंगल, और गैर मंजूरी के अपनी मन मर्जी से खदान खोदी जा रही है पन्ना का प्रशासन बैठा हुआ है मोन , इस तरह की खदाने पूरे जिले में कई जगह चल रही है कई, बाहरी लोग आकर खदान लगाकर चोरी छुपे ले जाते है, पन्ना जिले का करोड़ों का हीरा चला जाता है अबैध रूप से , इन उथली खदानों के आय दिन मिलते रहते है हीरे शासन प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान,!!


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...