फिल्मों-टीवी सीरियल की शूटिंग के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइंस


केंद्र सरकार ने फिल्मों और टीवी प्रोग्राम के लिए शूटिंग को लेकर विस्तृत गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को ट्विटर पर SOP जारी की, जिसमें सामाजिक दूरी के नियमों के पालन को अनिवार्य किया गया है।
इस गाइडलाइंस में सभी जगहों पर फेस मास्क के प्रयोग और फिजिकल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य किया गया है। यह नियम कलाकारों पर लागू नहीं होगा, लेकिन उनके अलावा सभी को इसका पालन करना होगा। कैमरा पोजिशंस और कैमरा लोकेशंस में भी दूरी बनाकर रखना होगी।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, एसओपी शूट स्थानों और अन्य कार्य स्थानों पर पर्याप्त उचित दूरी को सुनिश्चित करता है। इसके साथ ही उचित स्वच्छता, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षात्मक उपकरणों के लिए प्रावधान और उपाय शामिल है। हेयर स्टाइलिस्टों और मैकअप आर्टिस्टों को पीपीई किट पहनकर काम किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

  मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेक...