शनिवार, 22 अगस्त 2020

पृथ्वीपुर के कम्प्यूटर आपरेटर रामसेवक कोरोना पाॅजीटिव पाया गया


(निवाड़ी से प्रवेश प्रजापति जिला व्यूरो चीफ AD News 24)


निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर एस0डी0एम0 तरुण जैन के आदेशानुसार जनपद पंचायत पृथ्वीपुर के अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा कोनोना टेस्ट करवाया गया।


इस पर जनपद सी0ई0ओ0 सचिन गुप्ता का व्यान सामने आया जिसमें बताया है कि जनपद पंचायत पृथ्वीपुर के कम्प्यूटर आॅपरेटर रामसेवक कोरोना पाॅजीटिव पाया गया है। जिस कारण से उस व्यक्ति को कोरेन्टीन किया गया । शाम को उन्होने यह कहा कि मैं भी अपने घर होम कोरोनटीन हूॅ। और वीडियों से सभी से घर पर रहने का अनुरोध किया है। 


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

तूतियों की आवाज के पीछे हैं नक्कारे

हमारे दादा कहा करते थे कि तूतियों की  आवाज पर कोई ध्यान नहीं देता  ,हालांकि देना चाहिए क्योंकि कभी-कभी इन तूतियों की आवाज के पीछे नक्कारों क...