पृथ्वीपुर पुलिस थाना में पदस्थ आरक्षक की कोरोना पॉजिटिव से हुई मौत* 

*प्रवेश प्रजापति AD News 24 ब्यूरो चीफ निवाड़ी*


निवाड़ी - जिले की पुलिस कप्तान श्रीमती वाहिनी सिंह ने बताया कि निवाड़ी जिले में दिनांक 30 अगस्त 2020 को प्रातः करीबन 8:15 बजे आरक्षक 84 विजय घोष को सीने में दर्द एवं उल्टी होने के कारण अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर के द्वारा उनको झांसी रिफर कर दिया और झांसी जाते हुए ही उनका रास्ते मे देहांत हो गया । उनको कोई समस्या नही ही और सुबह 6 बजे वो ड्यूटी पर भी थे। मृत्यु उपरांत कोविड परीक्षण में उनको पॉजिटिव पाया गया । बस्तुतः यह स्थिति बताती है कि कोविड की जटिलता कही अधिक है जहां बिना लक्षण वाले स्वस्थ लगने वाले व्यक्ति भी इससे ग्रसित हो जाते है । अतः हमें अपने बल को अधिक सजग करने की आवश्यकता है ताकि वो प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते रहे साथ ही अपने शरीर के प्रति भी सजग रहे ।, रात्रि में ही प्रशासन के द्वारा सागर घाट मुक्तिधाम पर आरक्षक की अंत्येष्टि करवाई गई।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

एक ही दिन में 5000 से अधिक चिड़ियाघर पहुंचे सैलानी

ग्वालियर 25 दिसम्बर।नगर निगम द्वारा संचालित चिड़ियाघर में 25 दिसंबर को सैलानियों का तांता लगा रहा। एक ही दिन में 5000 से अधिक सैलानी चिड़िया...