राम मंदिर में लगे श्रीराम के जयकारे,महाराज बाड़ा हनुमान मंदिर पर शिला पूजन का किया आयोजन


ग्वालियर। अयोध्या सरयू के घाट पर राम मंदिर निर्माण की पहली ईट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रखी जा चुकी है। भूमिपूजन के साथ ही शहर भर के मंदिरों में हनुमान पाठ के साथ श्रीराम के जयकारों की गूंज सुनाई देने लगी।  फालका बाजार स्थित राम मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का तांता देखने को मिला। राम भक्त हाथ में केसरिया झंडा लिए श्रीराम के जयकारें लगाते रहे। वहीं हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने भी आज रैली निकालकर महाराज बाड़े पर शिला पूजन आयोजित किया । पूरे देश में उत्सव के रूप में मनाया जा रहा आज का दिन रामभक्तों सहित सभी के लिए राममयी हो गया है। मानो तो आज हर घर दीवाली सा महसूस कर रहा है, वर्षो बाद इस हर्षोल्लास की घड़ी को हर कोई अपने अपने अंदाज में अपनी खुशिया जाहिर कर रहे है इसी बीच शहर के फालका बाजार स्थित राम मंदिर पर भी भक्तों का सुबह से ही तांता लगा हुआ है। जहां जय श्रीराम के जयकारों से मंदिर की चारों दीवारें गूंज उठी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अभद्राचार्य के श्रीमुख से एक भद्र टिप्पणी

  चित्रकूट के गिरधर मिश्रा यानि जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के प्रति मेरे मन में श्रद्धा का भाव लेशमात्र भी नहीं है ,लेकिन उनकी विद्व्ता  ...