राम टेकरी पहाड़ी पर मंदिर निर्माण के लिए मंत्री संजू सिसोदिया ने किया भूमि पूजन

 


गुना। अयोध्या में पांच सौ साल बाद राम भक्तों का सपना पूरा हुआ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए पूजा-अर्चन उपरांत विधिवत शिलान्यास किया। इस अभूतपूर्व अवसर पर जहां पूरा शहर विद्यत रौशनी से जगमगा रहा है, वहीं शहर के प्राचीन धर्मस्थल श्री हनुमान टेकरी पर भक्तों का विशाल जमावड़ा हुआ। इस दौरान बालाजी सरकार के समक्ष हॉल में बड़ी संख्या में दीपक प्रजलित किये गएlअयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए हुए भूमि पूजन अवसर पर बुधवार को जिला मुख्यालय के पावन श्रद्धा केन्द्र श्री हनुमान टेकरी के पास नजदीकी पहाड़ी पर स्थित श्रीराम टेकरी पर भी निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन संपन्न हुआ। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा पुरापोसर रोड पर स्थित श्रीराम टेकरी पर मंदिर निर्माण एवं टेकरी को रमणीय तथा श्रद्धा का केन्द्र बनाने विधिवत भूमिपूजन कर मंदिर निमार्ण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राम टेकरी स्थलन केवल श्रृद्धालुओं का आकर्षण का केन्द्र बने बल्कि घरेलू पर्यटकों के लिए भी आकर्षन का केन्द्र बने। इस महान उद्देश्य से आवश्यक विकासीय निर्माण कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर   विधायक गोपीलाल जाटव, हरिसिंह यादव, मनोज दुबे, विठ्ठलदास मुख्य कार्यपालन अधिकारी निलेश पारिख सहित गणमान्य नागरिक, ट्रस्टी एवं श्रृद्धालुजन मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...