रामायण के प्रसंगों से सजी अयोध्या

 लखनऊ। अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले बहुप्रतीक्षित भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं। अयोध्या को पीले रंग में रंग दिया गया है l भूमिपूजन का कार्यक्रम उसी गर्भगृह पर रखा गया है, जहां 1949 से रामलला विराजमान थे।


वहीं आधारशिला कार्यक्रम के लिए रामजन्मभूमि में एक बड़ा वाटरप्रूफ पंडाल लगाया जा रहा है जिसमें पूर्व की दिशा में मंच लगाया जाएगा। मंच भगवान श्रीराम मंदिर के गर्भगृह के पास ही होगा। बताया जा रहा है कि इस मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सिर्फ पांच लोग होंगेजिनमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन जी भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास और महासचिव चंपतराय मंचासीन होंगे। रामलला अभी जिस मन्दिर में विराजमान हैं, उसे फूलों से सजाया जाएगा।


कोरोना की वजह से सभी रामभक्त अयोध्या तो नहीं पहुंच पा रहे हैं, लेकिन अपने स्थान की मिट्टी और जल भेज रहे हैं। एक श्रद्धालु ने तो मानसरोवर का जल ही कोरियर से भेज दिया है। कार्यक्रम के लिए करीब 280 लोगों की सूची बनाई गई है, जिन्हें न्योता दिया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...