(निवाड़ी से प्रवेश प्रजापति)
निवाड़ी। लोकायुक्त ने एक पटवारी को 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त ने उसके खिलाफ कार्यवाही की है।
मिली जानकारी के अनुसार पवई जिला पन्ना निवासी विकास जैन पुत्र स्व. शीलचंद जैन ने लोकायुक्त को शिकायत कर यह बताया तहसीलदार के पास अतिक्रमण के एक मामले को निपटाने के लिये पवई हल्का नबंर 13 के पटवारी राजेन्द्र सोनी से जब बात की तो उन्होंने इस एवज के लिये मुझसे 50 हजार रूपये की डिमाण्ड की और बतौर एडवांस के 25 हजार रूपये देने को कहा। आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त ने निरीक्षक अभिषेक वर्मा विपुस्था सागर को कार्यवाही के लिये निर्देश दिये। इसी के तहत कार्यवाही करते हुये निरीक्षक अभिषेक वर्मा ने बुधवार को पटवारी को शासकीय आवास पवई में 25 हजार रूपये के साथ पकड़ा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें