ऋषि पंचमी व्रत 23 अगस्त को है। पिछले समय मे किये हुए पापों के प्रायश्चिक के लिए रखा जाता है। ऋषि पंचमी का दिन पूर्ण रूप से ऋषियों को समर्पित होता है।
ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी के नाम से जानते हैं।
ऋषि पंचमी तिथि शुभ मुहूर्त -
ऋषि पंचमी तिथि 22 अगस्त शाम 7 बजकर 57 मिनट पर प्रारम्भ होगी। ओर 23 अगस्त को शाम 05 बजकर 04 मिनिट तक रहेगी।
ऋषि पंचमी पूजा मुहूर्त -
23 अगस्त को सुबह 11 बजकर 6 मिनट से दोपहर 1 बजकर 41 मिनट तक है।
अन्य व्रत की तरह ही इस व्रत को महिलाओं के साथ-साथ कुंवारी कन्याएं भी रख सकती है। इस व्रत का अन्य उपवास की तरह महज सुहाग या मनवांछित वर पाने से संबंध या महत्व नहीं है, बल्कि इसका लाभ अलग है।
जैन के अनुसार ऋषि पंचमी का व्रत मुख्य रूप से जाने-अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति दिलाता है। किसी भी उम्र के यह व्रत रख सकते है।
इस उपवास की एक रोचक बात यह है कि इस व्रत में किसी भी देवी-देवता का पूजन नहीं किया जाता है. बल्कि देवी-देवताओं के स्थान पर इस दिन महिलाएं। सप्तर्षियों को पूजती है।इसी कारण से इस व्रत को ऋषि पंचमी के नाम से जाना जाता है। बता दें कि पंचमी तिथि पांचवे दिन के साथ ही ऋषियों का भी प्रतिनिधित्व करती है.
- अंर्तराष्ट्रीय खबरे (72)
- इन्दौर (4)
- खेल (52)
- ग्वालियर (1588)
- टीकमगढ़ (707)
- धर्म/ज्योतिष (2142)
- मध्यप्रदेश (161)
- राज्यवार खबरे (4949)
ऋषियों को समर्पित ऋषि पंचमी व्रत 23 को , पिछले सब पाप नष्ट होते है
Featured Post
25 दिसंबर 2024, बुधवार का पंचांग
*सूर्योदय :-* 07:13 बजे *सूर्यास्त :-* 17:29 बजे *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946 *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सी. एम .राईज स्कूल के सामने से एवं थ...
-
सर्दी से जन जीवन अस्त व्यस्त होगा सूर्य की रोशनी का पैड,पौधे,पशु, पक्षी,मनुष्य आदि सभी पर बहुत असर देखने मिलता है। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़ :- जतारा तहसील में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के क्रांतिकारी मोनू चौधरी जी की अध्यक्षता म...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़:- आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा अम्बेडकर सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया नगर के अम्बेडकर चौराहे...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार ⏹️ लूटे गए ₹70000/- आरोपी से बरामद ⏹️ घटना में प्रयुक्त हथियार कुल्हाड़ी को आरोपी से किया गया जप्त टी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें