सबसे स्वच्छ शहर के नाम की घोषणा कल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रव्यापी वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के पांचवें संस्करण के परिणामों की घोषणा गुरुवार को करेंगे। इस आशय की जानकारी केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय ने दी। मंत्रालय के प्रवक्ता राजीव जैन ने कहा कि 4,242 शहरों से 1.87 करोड़ लोगों ने इस सर्वे में भाग लिया है। इसमें 62 छावनी बोर्ड व गंगा के आसपास बसे 92 कस्बे शामिल हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...