शिक्षक निकला करोड़पति,लोकायुक्त ने की छापामार कार्रवाई

ग्वालियर l शिक्षक के घर सुबह सुबह  लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की। शिक्षक के घर दबिश के दौरान लोकायुक्त की टीम को जमीन की रजिस्ट्री, कई बैंक खाते वाहन सहित तीन करोड़ आय से ज्यादा की सम्पत्ति मिली है। लोकायुक्त ने शिक्षक के खिलाफ पहले से ही मामला दर्ज कर लिया था।


कुम्हरपुरा साठ फुटा  रोड स्थित शिव नगर में रहने वाले चन्द्रप्रकाश पुत्र सालिगराम पाठक 50 वर्ष पेशे से शिक्षक हैं और इस समय गोहद में माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ हैं। मंगलवार सुबह पांच बजे के करीब लोकायुक्त की टीम ने शिक्षक के घर छापामार कार्रवाई की। सुबह  जब टीम दरवाजे पर पहुंची तो शिक्षक चन्द्रप्रकाश ने ही दरवाजा खोला। सामने टीम को देखकर वह परेशान हो गए। लोकायुक्त की कार्रवाई शुरू होते ही सभी लोगों की नींद खुल गई। टीम को शिक्षक के घर से आय से अधिक सम्पत्ति मिली है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...