श्रीगणेश विसर्जन और ताजिया विसर्जन के लिए जिला प्रशासन ने गाइड लाइन जारी की

ग्वालियर। अगस्त व सितंबर माह में पडने वाले त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन ने गाइड लाइन जारी कर दी है।जिसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने आज एक बैठक भी की।बैठक में आगामी दिनों में पड़ने वाले त्योहारों व कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की है कि ताजियों का विसर्जन व गणेश विसर्जन घर पर ही या चलित वाहनों द्वारा करने को कहा है।जिला प्रशासन द्वारा समाज के सहयोग से चलित वाहन चलाए जाएंगे।
इस सिलसिले में अपर जिला दण्डाधिकारी किशोर कान्याल  की अध्यक्षता में आज अहम बैठक आयोजित हुई। जिसमें ताजिया एवं गणेश प्रतिमा विसर्जन आदि से संबंधित व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारत , वीटो और भारत की चेतावनी

भारत के पास वीटो पावर नहीं है फिर भी भारत अब पहले वाला भारत नहीं है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैस...