(प्रवेश प्रजापति AD News 24 निवाड़ी ब्यूरो चीफ)
निवाड़ी l कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तथा श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य हित एवं लोक शांति बनाये रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी , निवाड़ी आशीष भार्गव के निर्देशानुसार श्रीरामराजा मंदिर एवं श्री हरदौल बैठका 30 अगस्त 2020 रविवार (जल विहार) तथा 13 एवं 14 सितम्बर 2020 (पुष्य नक्षत्र) होने से मंदिर बंद रहेगा। साथ ही श्रीरामराजा मंदिर परिसर में ही जल विहार कार्यक्रम मंदिर के पुजारियों द्वारा परंपरागत रूप से किये जाने का निर्णय लिया गया है। श्रीरामराजा मंदिर मंदिर प्रातः 8 बजे खुलेगा एवं रात्रि 10 बजे बंद होगा। इन दो समय के बीच परंपरा अनुसार बंद होगा एवं खुलेगा।
#शासकीय_विभागों_एवं_मंदिर_पर_कार्यरत_कर्मचारियों_द्वारा_हर_समय_निम्न #सावधानियों_का_पालन_किया_जायेगा
👉 मंदिर परिसर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।
👉 टॉयलेट/बाथरूम एवं हाथ पैर धोने के स्थान पर समय-समय पर विसंक्रमण किया जायेगा।
👉 धातु से बनी वस्तुएं जैसे-रेलिंग, नल, दरवाजे के हेन्डल आदि को बार-बार एक प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराईट से विसंक्रमण किया जायेगा।
👉 छोड़े गये मास्क/फेस कवर/ग्लब्स का समुचित निपटान किया जायेगा।
👉 मंदिर परिसर में भूमि की सफाई विशेष रूप से बार-बार की जायेगी।
👉 प्रवेश एवं निकासी हेतु नियत गेट से ही प्रवेश एवं निकासी मंदिर प्रबंधन एवं रक्षित निरीक्षक पुलिस द्वारा सुनिश्चित की जायेगी।
👉 श्री रामराजा के पोशाक की व्यवस्था कोविड-19 के निर्देशों को देखते हुए मंदिर प्रबंधन द्वारा की जायेगी।
👉 मंदिर परिसर के आसपास वाहनों की भीड़ नहीं हो इस बावत् नगर पंचायत ओरछा द्वारा उपरोक्त अवधि हेतु क्रेन की व्यवस्था की जायेगी।
#श्रद्धालुओं_द्वारा_अनिवार्यतः_हर_समय_निम्न_सावधानियों_का_पालन_किया_जाये
👉 मंदिर की बेवसाईट http://ramrajatemple.mp.gov.in/ पर दर्शन हेतु ऑनलाईन बुकिंग की जाकर ही दर्शन किये जा सकते हैं।
👉 प्रवेश केवल ऑनलाईन बुकिंग के आधार पर होगा एवं प्रवेश के समय बुकिंग का टिकट/मैसेज और फोटोयुक्त परिचर-पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।
👉मंदिर में मोबाईल, कैमरा, पर्स, बेल्ट, बैग जैसे सामग्री लाना प्रतिबंधित होगा और ये सारी वस्तुएं परिसर से बाहर रखने की व्यवस्था स्वयं श्रद्धालुओं को करनी होगी।
👉 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं,10 वर्ष से कम आयु के बच्चों एवं बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को घर पर ही रहने की सलाह दी जाती है।
👉 जूते-चप्पल परिसर के बाहर ही अपने वाहन अथवा परिवार के सदस्य की निगरानी में रखकर आये।
👉परिसर में एवं उसके आसपास जो दुकान/होटल/कैफेटेरिया है उसमें फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन किया जायेगा एवं इनके द्वारा पैक करके ही खाना दिया जायेगा।
👉 चेहरे को मास्क/फेस कवर से ढांकना अनिवार्य होगा।
👉 छींकते/खांसते समय मुंह को रूमाल/टिश्यू पेपर/कोहनी से ढंकना होगा एवं उपयोग किये गये टिश्यू पेपर का ठीक से निस्तारण करना होगा।
👉 मंदिर परिसर में बगैर सेनेटाईजेशन, बिना थर्मल स्क्रीनिंग एवं बिना आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड किये प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। विशेष दर्शन, राजभोग, लड्डू प्रसाद सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी।
👉 दो श्रद्धालुओं के बीच न्यूनतम 2 गज की दूरी बनाये रखना अनिवार्य होगा।
👉 श्रद्धालुगण- मंदिर के पुजारी, कर्मचारी से न्यूनतम 2 गज की दूरी मेनटेन करेंगे।
👉 मंदिर के अंदर रामराजा सरकार की मूर्ति के अलावा जो अन्य मूर्तियां है उनकी पूजा भी दूर से करेंगे और वहाँ बैठे पुजारियों से न्यूनतम 2 गज की दूरी मेनटेन करेंगे।
👉 मंदिर में मूर्ति/आरती पात्र आदि को स्पर्श करने की अनुमति नहीं होगी।
👉 मंदिर में घंटी बजाने और रेलिंग को स्पर्श करने की अनुमति नहीं होगी।
👉 मंदिर में मिठाई, फूल, नारियल, अगरबत्ती, चादर, चूनरी आदि चढ़ाने की अनुमति नहीं होगी।
👉कोविड -19 के परिप्रेक्ष्य में प्री -रिकार्डेड भजन/गीत बजाए जाएं। परिसर में समूह में बैठकर गाने की अनुमति नहीं होगी।
👉 मंदिर में प्रसाद/चरणामृत आदि का वितरण वर्जित होगा।
👉 चढ़ावा कैश के रूप में नहीं दिया जायेगा। इस हेतु दान पेटी में दान दिया जाये।
👉मंदिर परिसर एवं बैठका परिसर में बैठना, रूकना प्रतिबंधित होगा अर्थात् श्रद्धालुगण प्रवेश उपरांत शीघ्रता से दर्शन करके बाहर जायेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें