सिंधिया ने भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार को सड़क पर ला दियाः शर्मा

ग्वालियरl भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कमलनाथ पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ सरकार से वादे पूरे करने की बात कही। लेकिन कमलनाथ सरकार ने जब उन्हें ही सड़क पर उतरने की चुनौती दे दी तो सिंधिया ने कांग्रेस की भ्रष्टाचारी सरकार को सड़क पर ला दिया। इसीलिए अब वे कांग्रेस की आखों की किरकिरी बने हुए हैं वे ग्वालियर प्रवास के दौरान रविवार को वीआईपी सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।


प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सज्जन सिंह वर्मा के अवैध कब्जों के बारे में नहीं बोलते, जिन पर भाजपा सरकार ने कार्रवाई की है। इन कब्जों में कमलनाथ की भूमिका भी जल्दी ही सामने आएगी। श्री शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि इंदौर में कई सम्पत्तियों के कब्जे में उनकी भूमिका थी। लेकिन कमलनाथ सरकार ने सारे मामले सैटल कर दिए। प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि मीडिया के कुछ पत्रकारों ने बताया है कि कमलनाथ ने जो पैन ड्राइव जारी की है, उसमें दी गई जानकारी असत्य है। जब उसकी सत्यता परखने के लिए दिए गए फोन नम्बरों पर बात की गई तो कांग्रेस और कमलनाथ का दावा वैसा ही झठा निकला जैसा झठ बोलकर कांग्रेस ने प्रदेश में सत्ता हासिल की थी। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ जी कुछ भी कहें, लेकिन प्रदेश की जनता जानती है कि 15 महीनों में कमलनाथ ने क्या किया और 3 महीनों में शिवराज की सरकार ने क्या किया हैl


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारत , वीटो और भारत की चेतावनी

भारत के पास वीटो पावर नहीं है फिर भी भारत अब पहले वाला भारत नहीं है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैस...