सोनिया गांधी ही रहेंगी अंतरिम अध्यक्ष

नई दिल्ली l सात घंटे चली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में नया कुछ नहीं हुआ, वही हुआ जिसकी उम्मीद थी। कार्यसमिति ने एक बार फिर कांग्रेस की बागडोर श्रीमती सोनिया गांधी के हाथ में सौंप दी। भारी गहमागहमी के बीच हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सोनिया गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बने रहने पर मुहर लगा दी। नए अध्यक्ष का चुनाव आने वाले छह महीनों के भीतर किया जाएगा। कांग्रेस नेता और कार्यसमिति सदस्य केएच मनियप्पा ने बताया कि सोनिया गांधी ही अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी और जल्द से जल्द अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगाl यही बैठक में निर्णय लिया गया है।


कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में शीर्ष नेताओं के बीच काफी तनातनी देखने को मिली। पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने गुलाम नबी आजाद समेत अन्य नेताओं को पत्र लिखने के लिए फटकार लगाई। उन्होंने नेताओं की चिट्ठी लिखने के समय को लेकर आलोचना की और भाजपा से सांठगांठ के आरोप भी लगाए। इससे वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद इतने आहत हुए कि उन्होंने इस्तीफा देने तक की बात कह दी। वहीं कपिल सिब्बल ने पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा पर सवाल उठने पर खेद जताया। सूत्रों के अनुसार बैठक में राहुल गांधी ने चिट्ठी के समय पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व के बारे में सोनिया गांधी को पत्र उस समय लिखा गया था जब राजस्थान में कांग्रेस सरकार संकट का सामना कर रही थी। पत्र में जो लिखा गया था उस पर चर्चा करने का सही स्थान कार्यसमिति की बैठक है, मीडिया नहीं। हालांकि सोनिया गांधी ने बैठक की शुरुआत में ही अंतरिम अध्यक्ष पद छोड़ने की इच्छा जाहिर कर दी थी। बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि कांग्रेस कार्य समिति का अगला सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाएगा, ताकि नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू की जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 दिसंबर 2024, सोमवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:12 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:28 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...