ग्वालियर l कोरोना महामारी के बीच इस साल दो दिन 11 व 12 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। शहर के प्रसिद्ध मंदिरों और घरों में जन्माष्टमी कहीं 11 तो कहीं 12 को मनाई जा रही है। अचलेश्वर महादेव मंदिर, सनातनधर्म मंदिर, फूलबाग स्थित गोपाल मंदिर पर 12 को मनेगी। जबकि जनकगंज स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर पर जन्माष्टमी 11 अगस्त को मनाई जा रही है।
हालांकि कोरोना महामारी के कारण मंदिरों पर होने वाले सभी आयोजनों को रद्द कर दिया गया है। मंदिर में सिर्फ पुजारी ही पूजा करेंगे। जबकि भक्तों के मंदिर में प्रवेश पर रोक रहेगी। इसलिए मंदिर परिसर के बाहर एलईडी लगाई गई हैं। भक्त दूर से ही राधा कृष्ण के दर्शन कर सकेंगे। साथ ही फेसबुक लाइव के जरिए भी भक्तों को दर्शन कराए जाएंगे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों व घरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। घरों में दोनों दिन जन्माष्टमी मनाई जाएगी। मंदिरों पर विद्युत सजावट होने लगी है। वहीं इन दो दिनों में बहनें भी अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांध सकेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें