ग्वालियर । मंगलवार से शुरू हुई बारिश का दौर आज बुधवार सुबह से ही शुरू हो गया।लंबे समय बाद मंगलवार शाम को हुई तेज बारिश से शहर की सड़कों पर तीन फीट तक पानी भर गया। नालियां और नाले जाम होने के कारण पानी का स्तर बहुत ही धीमी रफ्तार से सड़कों से कम हुआ। जिसके कारण रात में वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम के समय हुई तेज बारिश ने शहर सामना करना पड़ा। शाम क समय हुइ तज पारश न शहर की सड़कों को नदियों में परिवर्तित कर दिया। शहर की अधिकांश सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया। वहीं अधिकांश कॉलोनियों की सड़क दलदल में परिवर्तित हो गईं।
हालात यह है कि कॉलोनियों में लोगों का अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। बारिश के चलते बिरला हॉस्पीटल तिराहा, गोले का मंदिर रोड़, पड़ाव तिराहा, फूलबाग, नदीगेट, आदित्यपुरम ई ब्लॉक, महाराजपुरा, पड़ाव आरओबी, मोहनपुर रोड़, सिरौल चौराहा, मोहनपुर कालोनी, जिंसी नाला नम्बर 1 व 3 एवं लक्कड़खाना, काला सैयद नाला आदि स्थानों पर पानी भर गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें