टीकमगढ़ - जनपद पंचायत:शौचालय निर्मााण में लगाई जा रही है घटिया साम्रगी, ग्रामीणों ने लगाया आरोप

(टीकमगढ़ से अजय अहिरवार की रिपोर्ट)


टीकमगढ़ l जनपद पंचायत पलेरा के ग्राम पंचायत हरकनपुरा के बिजराबन ग्राम मे सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है जिसमे घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है ग्राम के निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा है की यह जो सार्वजनिक शौचालय बनाया जा रहा है उसकी ग्राम से बहुत अधिक दूरी होने के कारण ग्राम के लोगो को इसका लाभ नहीं मिलेगा | लेकिन यहां पर अभी तक किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं गया है l



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 दिसंबर 2024, सोमवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:12 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:28 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...