( प्रवेश प्रजापति जिला ब्यूरो चीफ AD NEWS 24 )
खरगापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुना गांव में सुबह 10:00 बजे करीब दो पक्षों में जमीनी विवाद के चलते विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया की दूसरे पक्ष के 15 महिला और पुरुषों ने मिलकर एक पक्ष की बुरी तरह मारपीट कर दी बताया जा रहा है कि काफी दिन से जमीनी विवाद चल रहा है इसी को लेकर विवाद हुआ है वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि महिला रेखा रैकवार और उसकी बच्ची शिवानी के साथ बुरी तरह से मारपीट कर रहे हैं बताया जा रहा है की दोनों पक्षो मे जमीनी विबाद को ले कर काफ़ी दिनों से झगड़ा चल रहा था पीड़ित महिला का पति विबादित जमीन के सम्बन्ध मे पेशी करने गया था तभी दूसरे पक्ष के लोगो ने महिला के घर जा कर उसके पति के बारे मे पूछा तब महिला ने बताया उसका पति पेशी करने गया है इतना सुनने के बाद महिला रेखा रैकवार और उसकी बच्ची शिवानी के साथ मारपीट कर दी दबंग लोग महिला को बड़ी बेरहमी से मरते रहे जब बच्ची शिवानी ने अपनी मॉ को दबंगो से पिटते देखा और बचाने का प्रयास किया तो बच्ची को भी बेरहमी से पीटा आसपास के लोग वीडियो वनाते रहे पर किसी ने उस बच्ची और महिला को बचाने की कोशिश तक नहीं की, पुलिस प्रशासन ने भी इस घटना 6 लोगो के खिलाफ मामूली धाराएं लगा कर कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की है यहाँ पर पुलिस और प्रशासन इस प्रकार की घटना मे सुस्त दिखाई पड़ रहा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें